राजधानी में लावारिस हालत में अधेड़ का शव बरामद

NEWSPR डेस्क। पटना ये है गरीबों के मसीहा जिनका नाम अमित कुमार है, जो की पटना के पीरबहोर थाना में दारोगा के पद पर तैनात है. ये वही दारोगा है जो बिना सोंचे समझे किसी भी शव को बिना हिच किचाहट से किसी भी अवस्था में हो खुद निकाल कर पीएमसीएच के पोस्टमार्टम घर में पहुंचाते है. एक तरह से देखा जाए तो शायद ऐसा ही कोई पुलिसकर्मी होगा जो बिना हिच किचाहट किये हुए शव को उठा ले. अमूमन देखा जाता है कि कोई भी शव को उठाने के लिए पुलिसकर्मी आनाकानी करते है जिसके वजह से कई कई घंटे शव ऐसे ही रह जाते है. ऐसे दारोगा अमित कुमार के जज्बे को NEWSPR की टीम सलाम करती है.

सोमवार को पीरबहोर थाना अंतर्गत गोविन्द मित्रा रोड स्थित एक अधेड़ का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ का शव बरामद कर ले गई। जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना अंतर्गत गोविन्द मित्रा रोड स्थित एक अधेड़ के शव को लोगों ने देखा। शव मिलने की सूचना के बाद आसपास में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग शव को देखने के लिए जुट गए। वहीं लोगों ने इस बात की सूचना पीरबहोर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पीरबहोर के दारोगा अमित कुमार ने खुद अपने से शव को उठा कर पटना के पीएमसीएच भेजा। वही लोगों की माने तो अधेड़ भीख मांग कर अपना गुजरा करता था. लेकिन कुछ दिनों से बीमार चार रहा था जिसे देखने वाला भी कोई नहीं था. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जब इस मामले में दारोगा अमित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है.

मृतक के बारे में जानकारी ली जा रही है. कि मृतक कहा का रहने वाला था और पटना कैसे आया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

ADHER KI MAUTBIHAR MAUTGOVIND MITRA ROADLAWARISH MAUTpatna newsPATNA POLICEPATNA UPDATE NEWSPIRBAHORE THANA