बबुरा पंचायत में लगी भीषण आग, 79 परिवारों का घर जलकर हुआ राख

NEWSPR डेस्क। बड़हरा प्रखंड के बबुरा पंचायत के कुतुब डेरा गांव में भीषण आग लगने के दौरान करीब 79 परिवारों का घर जलकर राख हो गया. उनके रहने खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में बबुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राहुल सा ने 79 परिवारों का खाने पीने का जिम्मेवारी अपने सर ले ली. वही उनका कहना है कि हमारे पंचायत में कोई भी भूखा नहीं रहेगा।

हम से जो भी बनेगा मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और 79 परिवारों को खाना खाने की जिम्मेवारी अपने द्वारा ले ली और अपने तरफ से उनके लिए बर्तन एवं बाल्टी की कपड़े और अन्य सामानों की व्यवस्था की. बताते चलें कि बबुरा पंचायत के कुतुब डेरा गांव में भीषण आग लगी लगने के कारण 79 परिवारों के रहने के लिए सर छुपाने के लिए कुछ भी नहीं रहा सारा जलकर राख हो गया.

खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से पूरा गांव जलकर राख हो गया. ऐसे में राहुल शाह मुखिया प्रतिनिधि गरीब असहाय कुतुब डेरा के लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनके रहने से लेकर खाने तक की जिम्मेवारी उठा ली और उनका कहना है कि हमारे पंचायत के जो भी परिवार हैं हमसे जो भी बनेगा उनके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

Fire breaks out in Babura panchayathouses of 79 families burnt to ashes