पटना के एक रेस्टोरेंट में लगी आग, 3 सिलेंडर फटे, खाना खा रहे लोग जान बचाकर भागे

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मेन रोड पर एक फैमिली रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. एक-एक कर तीन सिलेंडर फट गए. घटना रात 10 बजे के आसपास की है. जब तक लोगों को समझ आता आग ने विकराल रूप ले लिया था. सूचना के बाद मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बगल के एक कपड़े की दुकान में भी आग लग गई.

हादसे में कपड़े की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. रेस्टोरेंट और कपड़ा दुकान मिलाकर 50 लाख से ऊपर के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. रेस्टोरेंट में खाने के लिए बैठे लोग खाना छोड़कर जान बचाकर बाहर निकले. इसके बाद रेस्टोरेंट के कर्मी और खाना बनाने वाले भी बाहर निकल आए. पास में ही एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी, गनीमत यह रही कि यहां आग नहीं लगी.

घटना के संबंध में बताया गया कि रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर के पाइप में आग लगी. इसके बाद रसोइया ने देख लिया और वह भागते हुए बाहर निकला. इसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने अग्निशमन को फोन कर इसकी सूचना दी, तब तक आग सिलेंडर में लग गई और वह फटना शुरू हो गया. रेस्टोरेंट में रखे तीन सिलेंडर एक एक कर फट गए जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया.

रेस्टोरेंट एक अपार्टमेंट में है. आग की सूचना मिलते ही अपार्टमेंट के लोग भी फ्लैट से बाहर निकल गए. लगभग चार घंटे तक लोग आग बुझने का इंतजार करते रहे. सिलेंडर के फटने से अपार्टमेंट की कई खिड़कियों के शीशे भी टूट गए. रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों ने बताया कि आग इतनी जल्दी पकड़ी कि वे लोग खाना छोड़कर रेस्टोरेंट से गिरते हुए बाहर निकल गए.

3 cylinders explodedFire broke out in a restaurant in PatnaKANKARBAGH AAGKANKARBAGH RESTAURANTKANKARBAGH THANApeople eating food ran away to save their lives