मायागंज के सीओटी विभाग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कुछ दिन पहले भी गायनी के डॉक्टर चेंबर में लगी थी आग

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से सीओटी विभाग में शॉर्ट सर्किट होने से विभाग कमरे के एसी में आग लग गई. और वह जलकर राख हो गया. वही सफाई कर्मचारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. घटना के बाद मायागंज अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही मायागंज अस्पताल में गायनी वार्ड के डॉक्टर चेंबर में ऐसी ही भयानक आग लग गई थी. इससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. उस समय लेबर रूम में कुछ डॉक्टर की टीम प्रसव कराने की तैयारी कर रही थी. 15 फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया था. इस तरह लगातार मायागंज अस्पताल में आग लगने की घटना वहां की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. अभी से इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी यह बड़ी घटना में तब्दील हो सकता है।

a few days agoBHAGALPUR HOSPITABIHAR HADSAFire broke out in Mayaganj's COT department due to short circuitHOSPITAL AAGthere was a fire in Gayani's doctor's chamber