मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी, दो लोग घायल, जाँच में जुटी पुलिस

NEWSPR डेस्क। नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के मकनपुर गांव में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी में दो युवक को गोली लग गई। गौरतलब है कि तियारी पंचायत के मकनपुर गांव में शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था और इसी दौरान डीजे पर लौंडा डांस भी किया जा रहा था। वहीं लौडा नाच के दौरान शराब के नशे में धुत धर्मदेव महतो का पुत्र ब्रह्मदेव महतो और एतवारी महतो का पुत्र पिंटू कुमार ने गोली चला दी।

घटना के संबंध में चाचा ने बताया कि पूर्व से ही इन दोनों के द्वारा हर छोटी सी छोटी बात को लेकर गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया जाता था। इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की बात सामने आ रही है। जख्मी के चाचा ने बताया कि आज मूर्ति विसर्जन के दौरान दिलीप कुमार को मारने की नियत से आए थे लेकिन गोलीबारी में इन दोनों युवकों को गोली लग गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

वही गोलियों की आवाज को सुनकर लोग इधर-उधर भागते हुए दिखे। फिलहाल दोनों युवकों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और वह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी से पूछताछ कर रहा है।

Firing during idol immersionpolice engaged in investigationtwo people injured