पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत… मूकदर्शक बनी रही पुलिस !..

NEWSPR डेस्क। पटना सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर बिहार पुलिस प्रशासन ने जो दावा किया था वो राजधानी पटना में ही ध्वस्त हो गया. शुक्रवार की शाम पटना के गांधी मैदान के पास सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान जमकर हवाई फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

विसर्जन जुलूस में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. फायरिंग की इस घटना में मारे गए छात्र की पहचान जहानाबाद जिला के शकुराबाद के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच  में भेज दिया.

शुक्रवार की शाम पटना यूनिवर्सिटी और मगध यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के छात्रावास के साथ-साथ अन्य छात्रावास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. पुलिस ने इसके लिए खास तैयारी कर रखी थी. इस मौके पर पटना यूनिवर्सिटी के सबसे चर्चित सैदपुर हॉस्टल की तरफ से जुलूस निकाला गया था जो नाला रोड से होकर गांधी मैदान पहुंचा था. तभी गांधी मैदान के गेट नंबर चार और पांच के बीच अचानक भगदड़ मच गई.

लोगों ने देखा कि एक छात्र की गोली लगने से मौत हो चुकी है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सैदपुर हॉस्टल के तरफ से गांधी मैदान के पास सरस्वती पूजा जुलूस पहुंचा था. जिसमें गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक की छात्रों ने पहचान कर ली है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट …

death of a student… Police remained mute spectator!..Firing during Saraswati Puja immersion procession in Patna