तेज रफ़्तार का कहर, पटना के जज का एक्सीडेंट, पिता और 2 चाचा की मौत, कार 20 फीट गड्‌ढे में गिरी; जज भी घायल

NEWSPR डेस्क। सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में उनके पिता और दो चाचा की मौत हो गई। वहीं जज, उनका बेटा और भांजा घायल हैं। सभी को गंभीर चोट आई है। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना के भटोनि पंचायत टेंगराहा मोड़ के पास की है।

बताया जा रहा है कि जज प्रफुल्ल कुमार सिंह रविवार को अपने गांव सरडीहा से सहजादपुर गए थे। यहां जज अपने साले के फलदान समारोह में शामिल होकर सोमवार की सुबह लौट रहे थे। जज की कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जज की कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

उनकी गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में घायल जज, उनके 7 वर्षीय बेटे मंयक राठौड़ और 6 साल के भांजे नवनीत कुमार का इलाज चल रहा है। जज के पिता रंजीत सिंह, बड़े चाचा नारद सिंह और छोटे चाचा सचिन सिंह की मौत हो गई। परिजन मदनजीत सिंह चौहान ने कहा कि प्रफुल्ल अपने साले के फलदान में गए थे। लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसके कारण हादसा हुआ।

सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि एक चार चक्का वाहन से कुल 6 लोग आ रहे थे। रास्ते में टेंगराही मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से गाड़ी गड्ढे में पलट गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है।

accident of Patna judgecar fell into 20 feet pit; judge also injureddeath of father and 2 unclesHavoc of high speed