नालंदा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत और 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। हादसा सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप हुआ। यहां बस सवार बरबीघा के बबनबीघा गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर लोग नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके रामपुर गांव से घर लौट रहे थे। इसी बीच हाइवा से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की छत उड़ कर आधे किलोमीटर दूर चली गई। मृतकों में शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के बबनबीघा गांव निवासी राजेश शर्मा, उत्तम यादव और मेहुस के उपेन्द्र यादव हैं।

जबकि घायलों में बबन बिगहा गांव निवासी कौशल कुमार, कारू यादव, सोनू कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, दिलीप यादव, लल्लन महतो, एवं राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं अजय कुमार,उमेश यादव, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, गोपी कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमन यादव, नीतीश कुमार, एवं जयराम यादव और अन्य भी घायलों में शामिल है। सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल बिहार शरीफ में किया गया।

बताया जा रहा है कि वो लोग बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी के तिलक समारोह में बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव आए थे। जहां से देर रात सभी लोग लौट रहे थे। तभी अचानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत गायब हो गई। जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक और खलासी लोगों को मरता छोड़ मौके से फरार हो गए। सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। 4 गंभीर रूप से जख्मी लोगों का इलाज विम्स में किया जा रहा है।

Horrific road accident in NalandaNALANDA ACCIDENTNALANDA TILAK SAMAROHthree people died and more than 2 dozen people were injured