बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 32,080 नए केस आये सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 97.35 लाख

NEWSPR डेस्क। दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और बढ़ते ग्राफ के बीच कोरोना वैक्सीन की खबरें भी तूल पकड़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 32,080 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा बीते दिन कुल 402 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई. जिसके बाद देश में कोरोना से अब तक कुल 1,41,360 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसी के साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97.35 लाख हो गई है. यह कल के आंकड़े से करीब 21% ज्यादा है. बुधवार को 26,567 नए केस आए थे, यह 10 जुलाई के बाद से सबसे कम संख्या है. देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,78,909 पर आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में करीब 36,600 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक करीब 92 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

देश के अलग अलग राज्यों का अपडेट:-

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2941 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,07,995 हो गयी. संक्रमण से 49 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 8820 हो गयी. गुजरात में कोविड-19 के 1325 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,21,493 हो गयी. संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 4110 हो गयी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4026 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 18,59,367 हो गयी. राज्य में संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत हो गयी. पंजाब में कोविड-19 से 30 रोगियों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई.

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 500 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,57,331 हो गई है. चंडीगढ़ में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 296 हो गई है. चंडीगढ़ में संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद मृतकों की तादाद 18,239 हो गई है. शहर में अब भी 962 लोग वायरस से संक्रमित हैं.

कोविड-19: नाक से दिये जाने वाले टीके का पहले चरण का परीक्षण अगले महीने:-

भारत बायोटेक नाक के माध्यम से दिया जाने वाला कोविड-19 रोधी टीका विकसित कर रही है जिसका पहले चरण का परीक्षण अगले महीने शुरू हो सकता है. टीका निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने मंगलवार को यह बात कही. उन्होंने तीन दिवसीय टाई ग्लोबल समिट (टीजीएस) के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन समेत अन्य टीकों के उत्पादन के लिए दो और इकाइयां लगा रही है.

CORONAVACCINECORONAVIRUSCOVID19INDIAHEALTHNARENDRAMODI