भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ज्यादा विकेट लेने वाली बनीं खिलाड़ी

NEWSPR डेस्क। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिसा मोहम्मद को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। झूलन गोस्वामी महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप 40 विकेट ले लिए है। वहीं फुल्सटन के 39 विकेट थे।

39 साल की झूलन और लिन फुल्सटन के बाद महिला वर्ल्ड कप में सबसे गेंदबाज इंग्लैंड की कार्लो हॉजेज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 37 विकेट लिए थे। झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फुल्सटन की बराबरी की थी। उन्होंने केटी मार्टिन को आउट कर 39वां विकेट अपने नाम किया था। बंगाल की इस तेज गेंदबाज के नाम 12 टेस्ट में 44,198 वनडे मैचों में 24 और 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हैं।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही शानदार मुकाबला खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेल भारत को 317 रन तक पहुंचाया। साथ ही इन दोनों ने भी इस मुकाबले में 182 रन की साझेदारी खेल एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

cricketindiaJHULAN GOSWAMInewsprlivesports