सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक, छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु से टकराया

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से अभी बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सीएम नीतीश कुमार आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया. इससे सीएम नीतीश कुमार भी घायल हो गए. मामला सीएम नीतीश कुमार के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान का है. फिलहाल इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि गंगा नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण यह घटना घटी. इस मामले में पटना जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोट नहीं आई है और स्टीमर में तकनीकी खराबी के कारण दूसरा स्टीमर बदल दिया गया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का जायजा लेने निकले थे. 11 बजे नसीरीगंज घाट से पटना सिटी तक गंगा नदी में घाटों का जायजा ले रहे थे और इसी क्रम में वे जेपी सेतु के निकट थे. इसी दौरान उनका स्टीमर पुल के पाये से टकरा गया. बता दें कि गंगा नदी में बढ़े हुए जलस्तर से घाटों के निर्माण में भी कठिनाई हो रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHAR ACCIDNETbihar newsCM NITISH INJUREDcm nitish kumarduring inspection of Chhath GhatsINJUREDlapse in security of CM Nitishsteamer collided with JP Setu