कटिहार में लोगो ने किया वोट का बहिस्कार, अब तक केवल 26 वोट ही पड़े

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण हैं. एक तरफ जहां मतदान को लेकर लोगों में भारी उल्लास देखने को मिल रहा हैं वही दूसरे तरफ कटिहार शहर में लोगो ने वोटो का बहिस्कार कर दिए हैं और मतदान न देने का फैसला किया हैं। कटिहार शहरी क्षेत्र के बघवाबरी बूथ संख्या 86 और 86 ‘क’ पर लगभग 1325 मतदाताओं ने रोड और रेलवे पर फाटक नही बनने के मुद्दे पर वोट बहिष्कार किया है और अबतक केवल 26 लोगों ने वोट डाले हैं। आपको बता दे की आज उस क्षेत्र का पूरा मतदान केंद्र खाली है. एक भी मतदाता वोट करने नही पहुचे हालांकि ज़िला प्रसाशन की टीम ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वो नही माने।
उनकी नाराजगी मौजूदा जनप्रतिनिधि से है कि चाहे मुद्दा जलजमाव का हो या रेलवे क्रासिंग का आज तक किसी ने इनकी समस्यों पर रूचि नहीं ली। फिलहाल ज़िला प्रशासन की टीम उन्हें मनाने की कवायद में जुटी है। वहीं स्थानीय लोग कहते हैं कि वर्षो से वो रेलवे फाटक के निर्माण के साथ साथ सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नही दिया गया जिसके कारण आज उनके द्वारा वोट बहिष्कार किया गया है।

 

 

BIHARBihar ElectionBIHAR VIDHAANSABHA CHUNAAOLATEST NEWSPOLITICS