घर के मुख्य द्वार पर आज ही लगाएं ये पौधा, इस दिशा में रखने से बरसेगी शिवजी की कृपा

NEWSPR डेस्क। अक्सर हम अपने घर में सुख, समृद्धि, वैभव, धन आदि लाने के लिए ना जानें कौन-कौन से उपायों को अपनाते हैं. उन्हीं उपायों में से एक है शमी के पौधे का उपाय. यदि वास्तु शास्त्र की मानें तो शमी के पौधे को मुख्य द्वार पर लगाने से न केवल महादेव प्रसन्न होते हैं बल्कि शनिदेव की कृपा भी बरसती है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाने से कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

मुख्य द्वार पर किस दिशा में लगाएं ये पौधा?
व्यक्ति को शमी का पौधा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे अलग घर की पूर्व दिशा और इशान कोण ये दोनों ही बहुत ही शुभ मानी जाती हैं. ऐसे में शमी को इस दिशा में लगाया जा सकता है.

कहा ना लगाएं शमी का पौधा?
व्यक्ति को कभी भी घर के अंदर शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा मुख्य द्वार के बाहर की तरफ लगाना चाहिए.

छत पर लगाएं ये पौधा
यदि आप मुख्य द्वार पर शमी का पौधा नहीं लगा पा रहे हैं या आपके यहां जगह की कमी है तो ऐसे में आप अपने घर की छत पर या बालकनी पर भी इस पौधे को लगा सकते हैं.

सीधे हाथ पर हो पौधा
जब भी आप मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाएं तो इस तरह से लगाएं कि बाहर घर से बाहर जाते वक्त यह पौधा आपके दाहिनी और हो. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.

घर के मुख्य द्वार पर आज ही लगाएं ये पौधा, इस दिशा में रखने से बरसेगी शिवजी की कृपा
व्यक्ति को अपने घर में शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना चाहिए. ऐसा करने से न केवल शनि का प्रकोप कम हो सकता है बल्कि शनिदेव की कृपा भी बरसती है.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. NEWSPR इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

keeping it in this direction will shower the blessings of Lord Shiva.Plant this plant at the main door of the house today itself