गेट से टकराई बाइक, सरिया गले में फंस गया… ‘देवदूत’ बनकर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने यूं बचाई जिंदगी

NEWSPR डेस्क। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां तेज रफ्तार से जा रहे युवक के गले में गेट का सरिया घुस गया। डाक पत्थर चौकी इंचार्ज ने किसी तरह यहां फंसे युवक को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के डाकपत्थर में एक युवक काफी तेजी से मोटरसाइकिल पर जा रहा था। यह युवक इतनी तेज रफ्तार में था कि ब्रेक मारने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई और गेट टेढ़ा हो कर उसका सरिया उसके गले में फंस गया।

युवक जैसे-तैसे बाइक पर ही शरीर में फंसा हुआ खड़ा रहा। लोगों ने उसे देखा लेकिन उसे निकालने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाईं तत्काल मौके पर पहुंचे तो यह नजारा देखकर वे भी हैरान रह गए। किसी तरह उन्होंने युवक के गले में फंसा हुआ सरिया निकाला और उसकी गर्दन को हाथ से दबा कर रखा। इसी हालत में उन्होंने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। इस हादसे का कारण नशा और तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।

The bike collided with the gatethe rebar got stuck in the throat… the outpost incharge arrived as an 'angel' and saved life like this