देश में 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ शुरू, कोरोना टीका से पहले इन उम्र वालों को इन 20 गंभीर बीमारियों के दिखाने होंगे सबूत

NEWSPR डेस्क। एक मार्च से कोरोना का दूसरा टीकाकरण शुरू हो गया है. 60 साल के ऊपर उम्र वाले को लगाया जायेगा टीका वहीँ 45 साल वालो से ऊपर वाले को किडनी, लिवर एव शुगर पीड़ितों को लगेगा टीका स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को उन बीमारियों की लिस्ट जारी की जिससे ग्रसित 45 से 59 साल के लोगों को कोरोना टीका दिए जा सकेँगे।

लेकिन टीका लेने से इन बीमारी से ग्रसित लोगो को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा, तभी टीका लगाया जाएगा। वहीँ आपको बता दें की स्वास्थ मंत्रालय ने 20 बीमारियों को इस लिस्ट में शामिल किया है, जिसे बीमार लोगों को 45 से 59 साल को दूसरे चरण में टीका दिए जाएंगे। इनमें डायबिटीज, शुगर, हाइपरटेंशन, किडनी, लिवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फेलियर और हार्ट फेलियर समेत 20 गंभीर बीमारियों के साथ ही कैंसर से पीड़ित लोग भी इसमें शामिल है.

भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं :-
कोरोना टीकाकरण की डोज लेने वाले लोगों को अपने साथ एक फोटो आईडी दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। इनमे वोटर आईडी, आधार कार्ड भी शामिल है. इसके अलवा 45 साल से 59 साल से कम उम्र के लोगों को टीकाकरण की खुराक लेने के लिए स्वास्थ मंत्रालय की ओर से जारी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के साक्ष्य भी दिखाने होंगें।

यह रजिस्टर्ड डॉक्टर्स की तरफ से प्रमाणित होना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में जहां कोरोना टीका मुफ्त में दी जाएगी तो वहीँ अस्पतालों में कोरोना टीका की कीमत 250 रूपए प्रति डोज रखा गया है. इसमें 100 रूपए सर्विस चार्ज भी शामिल है.

पटना से निहारिका की रिपोर्ट…

BIHARCORONABIHARNEWSBIHARUPDATENEWSCORONATIKACORONAUPDATECORONAVACCINEDOSEPATNANEWSTODAYNEWS