मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध की मौ/त,घर लौटते समय एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुआ हादसा

Patna Desk

भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी सिकंदर हरिजन (65 वर्ष) श्रीराम हटिया के पास बाजार से घर लौटते समय एक मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को शाहकुंड अस्पताल पहुंचाया गया.

वहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. सूचना पर उनका बड़ा पुत्र बैजनाथ साह भी अस्पताल पहुंचा. परिजन जब उन्हें मायागंज लेकर पहुंचे, तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सिकंदर हरिजन पहले से बीमार चल रहे थे. घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. घर में कोहराम मच गया है और सबों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share This Article