NEWSPR DESK- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार के अपराह्न डायन बताकर एक वृद्ध महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। शाम साढ़े चार बजे वृद्ध महिला के साथ आई उसकी पतोहु ने बताया कि जब वह अपने सास के साथ बाहर बैठी हुई थी तभी गांव के कुछ लोग आए और डायन का आरोप लगाकर सास पर टांगी एवं लाठी से प्रहार कर दिया।
जिससे उसकी सास गिर पड़ी। इतना ही नहीं सास की पिटाई के बाद सभी ने उसके साथ भी गलत हरकत किया। किसी तरह वह खुद को बचाकर वहां से भागी और परिजनों को बुलाया और सास को इलाज के लिए सदर लाया जहां उसका इलाज किया गया। फिलहाल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।