NEWSPR डेस्क। जदयू के राज्यसभा उम्मीदवार अनिल हेगड़े के नामांकन के लिए गुरुवार को नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , रेणु देवी समेत सभी मंत्री सांसद पहुंचे। जहां अनिल हेगड़े का नॉमिनेशन किया गया। बता दें कि राज्यसभा के लिए जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नॉमिनेशन में सभी शामिल हुए।
गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। जदयू प्रत्याशी अनिल हेगड़े के नामांकन में एनडीए के कई नेता शामिल हुए आज नामांकन की अंतिम तिथि है। राज्यसभा के लिए किंग महेंद्र के निधन से खाली पड़े सीट पर होने वाले उप चुनाव में जदयू के अनिल हेगड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को होगी। 23 मई को नाम वापसी की आखिरी तिथि है। यदि आखिरी दिन किसी ने पर्चा भरा तब 30 मई को मतदान होगा। उसी दिन शाम को परिणाम भी सामने आ जाएगा।
वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर जदयू में हलचल भी तेज है। अनिल हेगड़े और आरसीपी सिंह को लेकर तमाम बातें सामने आ रही थी। आरसीपी को टिकट न देने पर भी कई कयास लगाए जा रहे थे। वहीं हेगड़े काफी समय से जदयू की सेवा कर रहे। वह जदयू के वरिष्ठ नेता हैं वे जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रहेअनिल हेगड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तीन दशक से जुड़े हुए हैं।