पशु तस्करों ने भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को चारपहिया वाहन से रौंदने की की कोशिश बाल बाल बचे

Patna Desk

कैमूर,गुरुवार की तड़के सुबह करीब 7 बजे भगवानपुर थाना चौक पर पशु तस्करों ने पिकअप व बोलेरो समेत कुल दो चारपहिया वाहनों से भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गब्बर मियां को रौंदने की कोशिश की। इस दौरान किसी तरह से पूर्व मुखिया ने चौराहे से किनारे भागकर किसी तरह से खुद की जान बचाने में सफल रहे। पशु तस्करों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब पूर्व मुखिया रोजाना की भांति मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद थाना चौक के मुंडेश्वरी गेट वाले हिस्से में फुटपाथ पर ठेले के माध्यम से लगाए गए एक चाय के दुकान पर चाय पी रहे थें, तभी भगवानपुर-अधौरा पथ पर टोड़ी की और से तेज रफ्तार में बैक-टू-बैक एक बोलेरो व एक पिकअप वाहन पहुंचे.

जिनके चालकों द्वारा पूर्व मुखिया को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इस दौरान पूर्व मुखिया जहां खतरे को भांपते हुए बगैर विलंब किए बगल में हीं बने यात्री चबूतरे पर चढ़ गए, वहीं पिकअप व बोलेरो के चालकों के इस दुस्साहसिक रवैए को देख उक्त चौराहे पर सुबह-सुबह चाय पी रहे व टहलने के लिए निकले लोगों एवं अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने के लिए सवारी वाहनों को पकड़ने के लिए पहुंचे यात्रियों में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। यही नहीं बल्कि पिकअप वाहन के चालक ने चौराहे पर सड़क के किनारे वाले हिस्से में खड़े कुल तीन सीएनजी टेंपो, एक ई-रिक्शा व एक ट्रैक्टर में भी अपने वाहन से टक्कर मारा और तेज रफ्तार से भभुआ की ओर भाग निकला, जबकि बोलेरो चालक अपने वाहन को लेकर मुंडेश्वरी की भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों हीं वाहनों के रफ्तार काफी तीव्र थें, जो रह-रह कर अनियंत्रित भी हो जाया कर रहे थें। इस घटना में पूर्व मुखिया हीं नहीं बल्कि आम लोग भी इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन दो चारपहिया वाहनों से पूर्व मुखिया को रौंदने की कोशिश की गई, वे पशु तस्करों के हैं। इस घटना के बाद पूर्व मुखिया गब्बर मियां अपने समर्थकों व घटना के चश्मदीदों के साथ स्थानीय थाने में पहुंचे तथा पुलिस को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की उन्होंने गुहार लगाई।

पुलिस को दिए गए आवेदन में पूर्व मुखिया ने बताया है कि मैं गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट के बाद थाना चौक पर आमजनों के साथ चाय पी रहा था, तभी स्थानीय थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी इमामु मियां पिता स्व. खलील मियां अपने चार पुत्रों क्रमशः नवाजु मियां, लड्डू मियां, लड्डन मियां तथा नुरु मियां समेत करीब 10 लोगों को बोलेरो तथा पिकअप वाहन के साथ लेकर थाना चौक पर पहुंचे, जहां उन सभी के द्वारा उपरोक्त दोनों हीं वाहनों के धक्के से मुझे जान से मारने की कोशिश की गई, इस दौरान मैं किसी तरह से बगल के यात्री चबूतरे पर चढ़कर खुद की जान बचाने में सफल रहा। आवेदन के माध्यम से पूर्व मुखिया ने उपरोक्त सभी अभियुक्तों को पशु तस्कर बताते पुलिस को बताया है कि उक्त दोनों हीं वाहनों में पर तलवार, लोहे की रॉड इत्यादि जैसे घातक हथियार भी लदे थें, इस दौरान पशु तस्कर मुझे धक्का मारने की कोशिश करने के बाद तेज रफ्तार में भगाने के क्रम में सीएनजी टेंपो, ई-रिक्शा व ट्रैक्टर को भी अपने वाहन से ठोंका। वहीं उक्त तस्करों द्वारा जाते-जाते मुझे यह धमकी दी गई कि इस बार तो बच गए मगर अगली बार नहीं बचोगे। इधर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त हुए सूचना के मुताबिक पता चला है कि इस घटना से कुछ देर पहले पूर्व मुखिया गब्बर मियां ने आए हुए अधौरा-भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ पर पशु तस्करों द्वारा तेज रफ्तार में दौड़ाए जा रहे वाहनों के चाल का विरोध किया था, जिसको लेकर उनके साथ इस तरह की दुस्साहसिक घटना की कोशिश को अंजाम दिया गया।क्या कहते हैं भगवानपुर थानाध्यक्ष- इस संबंध में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना से ठीक पहले पूर्व मुखिया गब्बर मियां तथा इमामु मियां के बीच पशु तस्करी करने तथा वाहनों को तेज गति से दौड़ाने की बात को लेकर बकझक हुई थी, दरअसल पूर्व मुखिया का कहना था कि सुबह-सुबह लोग भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ पर वॉकिंग के लिए निकला करते हैं, लिहाजा उक्त समय सीमा में वाहनों के तीव्र गति पर अंकुश लगना चाहिए। इसी बात को लेकर पूर्व मुखिया व इमामु मियां के बीच बकझक हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्ष थाने आया, जहां पुलिस द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर मामले को रफा दफा करवा दिया गया। बावजूद इसके कुछ हीं देर बाद इस तरह का एक अन्य मामला आ गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने भी फोन किया था।

Share This Article