झारखंड में नहीं थम रहा पशु तस्करी का धंधा, ग्रामीणों की सूझ-बूझ ने 21 जनावरों को तस्करों को बचाया

Sanjeev Shrivastava

अजित सोनी

रांची :  गुमला के डुमरी प्रखंड में पशु तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां पशु तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां के दीना और साखु गांव के ग्रामीणों कि सूझ-बूझ से 21 जानवरों के साथ तस्करों को पकड़ा गया।

आपको बता दें कि झारखंड की सीमा छतीसगढ़ से तस्करी के लिए लाए जा रहे। मवेशियों को दंदरिया गांव में ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। ग्रामीणों को आते देख सभी तस्कर फरार हो गए। वहीं तस्करी को ले जाए जा रहे 21 पशुओं को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसकी सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं सूचना के बाद दीना गांव पहुंचे एसआई अंकु कुमार, प्रशिक्षु एसआई टेकलाल महतो,  एसआई गोविंद सोरेन ने मामले की जांच के बाद ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए 21 मवेशियों को ग्रामीणों को बांट दिया।

Share This Article