NEWSPR DESK PATNA- बीते वर्ष 2017 में उजागर हुई सृजन घोटाला मामला सामने आने के बाद लगभग 2000 करोड रुपए के घोटाले का पूरा मामला सामने आया था। इस घोटाला के सामने आने के बाद सीबीआई ने अब तक कई आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और अब इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई सीबीआई की देखी जा रही है, जिसमे सतीश कुमार झा को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामले में सतीश कुमार झा की गिरफ्तारी के बाद कई जिम्मेदार लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। सीबीआई ने उन्हें पटना सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए गाजियाबाद से रवाना कर दिया है इसके बाद पटना सिविल कोर्ट के विशेष सीबीआई कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।
दरअसल गिरफ्तार सतीश कुमार झा उसे समय कोऑपरेटिव सोसाइटी के सब डिविजनल ऑडिट ऑफीसर के रूप में तैनात थे। इस मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी स्वर्गीय मनोरमा देवी को किंगपिंग मानकर उनकी बहु रजनी प्रिय को कुछ महीने पहले गिरफ्तार कर पटना के सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया था वहीं अब सतीश कुमार झा के गिरफ्तारी को सीबीआई सबसे बड़ी कड़ी मान रही है।