केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को पटना दौरे पर पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में अब कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं बची है।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी माहौल में कांग्रेस नेताओं का बिहार में आना महज “राजनीतिक ड्रामा” है। अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को मौका मिला तो बिहार एक बार फिर जंगलराज की ओर लौट जाएगा।—