NEWS PR DESK PATNA- 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 4 नवंबर कर दी गई है, जिससे उम्मीदवार अब इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, बीपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है कि आयोग ने इस भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ा दी है।
70वीं बीपीएससी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्र सीमा की बात करें तो, न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। जनरल पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 के अनुसार होगी।
बता दें, कि बीपीएससी की परीक्षा पहले 17 नवंबर को होने वाली थी लेकिन फिर उसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को आयोजित होगी। 70वीं बीपीएससी भर्ती परीक्षा में अब प्रोबेशन अधिकारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहयोग समितियां एवं समकक्ष, फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर , और वित्त विभाग में भर्तियां निकाली गई हैं, जिसके बाद अब कुल पदों की संख्या 2027 हो गई है।