NEWSPR डेस्क। अररिया पलासी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के लिए पंचायत के 6 पदों पर वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त माहौल में शुरू हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा लगातार मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया जा रहा है। सभी बूथों पर मतदाताओं का बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।
मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह से ही लोग घर से निकल कर अपने मतदान केंद्र पर मतदान हेतु पंक्तिबद्ध हैं। बता दें कि जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक 17% तथा 11:00 बजे तक 36% और 1:00 बजे तक 55.5% एवं 03 बजे तक 67% मतदान हुआ है।
सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा सुबह से ही जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया का फीडबैक लिया जा रहा है। अब तक शांतिपूर्ण पारदर्शिता के साथ मतदान जारी है।
वरीय पदाधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रातः 6:00 बजे से ही अपने अपने जोनल क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा पलासी प्रखंड के आम मतदाताओं से अपील किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट