NEWSPR डेस्क। अरवल के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वाचनालय में अयोजित वाम दलों एवं जन संगठनों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान, मजदूर, छात्र- नौजवान, कर्मचारी, बेरोजगार सरकार के इस कदम के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को हमे ऐतिहासिक बनाने की भरपूर कोशिश करना है।
इस बैठक में भाकपा माले, माकपा, भाकपा,अखिल भारतीय किसान महासभा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ,आशाकर्मी, रासोइया संघ, एम्बुलेंस कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं ने भाग लिया। उपेंद्र पासवान ने कहा कि जिस तरह से कृषि कानून बनाए गए हैं, उसका असर न केवल खेती पर पड़ रहा है, बल्कि आम लोगों के महंगाई पर इसका असर पड़ने लग गया है। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को सड़क पर उतरकर भारत बंद सफल बनाने का आह्वान किया। 27 सितंबर को आयोजित भारत बंद को सफल बनाने के लिए दर्जनों जन संगठनों एवं वाम दलों की एक बैठक बुलाई गई इस बैठक में सभी जन संगठनों के अध्यक्ष सचिव एवं प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि 24 – 25 सितंबर को भारत बंद के लिए प्रचार जत्था निकाला जाएगा। 26 सितम्बर को गांव गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 21 सितंबर से 26 सितंबर तक भाकपा माले विधायक महानन्द सिंह, उपेंद्र पासवान, कर्मचारी नेता शैलेन्द्र कुमार समेत कई नेताओं का विभिन्न बाजारों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभा की जाएगी।
वहीं बैठक में माले जिला सचिव, जितेंद्र यादव, सीपीआई के पुनदेव सिंह, सीपीएम के उमेश ठाकुर, सीटू के संजय भारती, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, रासोइया संघ के जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, एम्बुलेंस कर्मचारी संघ दयानंद सिंह, बच्चू कुमार, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य के नेता ललन सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के विजय यादव समेत दर्जनों नेताओं ने भाग लिया।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट