एशिया कप 2025 में भारत को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए रिंकू से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।ईमेल के ज़रिए दी गई धमकीजांच में यह सामने आया है कि धमकी सीधे रिंकू को नहीं बल्कि उनके इवेंट मैनेजर को ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी।
मेल में लिखा गया कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो रिंकू सिंह की जान को खतरा होगा।
आरोपी ने तीन बार भेजे धमकी भरे संदेश-
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने रिंकू और उनके मैनेजर को तीन बार धमकी भरे मैसेज भेजे थे। संदेशों में डी-कंपनी का नाम लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अप्रैल 2025 में यही आरोपी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दे चुके हैं।दो आरोपी गिरफ्तार, इंटरपोल की मदद से भारत लाए गएधमकी देने वालों की पहचान मोहम्मद दिलशाद नौशाद और मोहम्मद नवीद के रूप में हुई है। दोनों को वेस्टइंडीज और त्रिनिदाद-टोबैगो से इंटरपोल के सहयोग से भारत लाया गया है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी साइबर अपराध में निपुण हैं और उन्होंने विदेश से ईमेल भेजकर भारत की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश की।फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पीछे कोई संगठित गिरोह या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तो नहीं है।
रिंकू सिंह की उपलब्धि-
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में एशिया कप 2025 फाइनल में भारत को विजयी रन दिलाया था। उन्हें पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ फाइनल में खेलने का मौका मिला, लेकिन निर्णायक चौका लगाकर उन्होंने भारत को खिताब दिलाया। इसी शानदार प्रदर्शन के बाद वे सुर्खियों में आए और प्रमोशनल व मीडिया गतिविधियों के चलते अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए।