ATM कार्ड क्लोन पर खाते में लगाता था सेंध, पैसों से करता था अय्याशी, पढ़िये कैसे पटना पुलिस के शिकंजे में आया अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेड पर नोटों का बंडल सजाकर सेल्फी लेने वाला शातिर एटीएम क्लोनर राहुल पटना में काफी सक्रिय था ,राहुल एटीएम मशीन में स्क्रीन राइडिंग डिवाइस लगा देता था जिससे एटीएम मशीन में पैसे निकालने वाले ग्राहक की डिटेल राहुल को आसानी से पता चल जाता था, जिसके बाद एटीएम क्लोन कर राहुल ग्राहक के सारे पैसे निकाल ऐश किया करता था।

शातिर एटीएम क्लोनर राहुल को कंकड़बाग पुलिस ने जककनपुर इलाके के बिग्रहपुर से गिरफ्तार किया है। राहुल मूल रूप से नवादा के हिसुआ का रहने वाला है। इसका एक साथी उज्ज्वल फिलहाल फरार है। वहीं इसके पास से तीन अलग अलग बैंकों के एटीएम और मोबाइल बरामद हुआ है। दरसअल यूट्यूब के जरिये क्लोन करने की तरकीब सिख मंगवाया था ऑनलाइन क्लोन मशीन ,लगभग चार मशीन अलग अलग जगह लगाकर शक्रिय था ये शातिर एटीएम क्लोनर ।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article