सावधान ! राजधानी पटना में फिर सक्रिय हुआ ठग गिरोह, इस तरह भोली-भाली महिलाओं को बना रहा अपना शिकार, बच के रहें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में एक बार फिर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। ये गिरोह भोली भाली महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। झांसा में लेकर उनसे कीमती गहनों की ठगी कर रहा है। राजधानी पटना में बुधवार को कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने एक महिला को अपने झांसे में लेकर उनसे डेढ़ लाख रुपये की जेवरात की ठगी कर ली।

ठगी की शिकार हुई पीड़ित महिला ने बताया कि वो बुधवार को सब्जी खरीदने के लिये बाजार निकली थी। एक युवक पीछा करते हुए उसके पास पहुंचा और हाजीपुर का रास्ता पूछने लगा। इतने में दूसरे ठग की एंट्री हुई जिसने पहले युवक की हाजीपुर जाने को रास्ता बताते हुए उसे कुछ रुपये देता है. पीड़ित महिला की माने तो दोनों युवक एक साथ थे जो अलग अलग समय पर पीड़ित महिला के सामने आया दोनों ठगों ने किसी तरह पीड़ित महिला को अपने बातों के झांसे में लेकर उससे उसके डेढ़ लाख के लगभग के सोने जेवरात को उतरवा लिए।

घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी चौराहै की है। जहां दिनदहाड़े ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला ने बताया कि बाजार से घर लौटने के क्रम में दो युवक उनके पास आये और अपने को मजबूर बता महिला से बात करने लगे। बातों ही बातों में एक ठग युवक ने महिला को एक बैग दिया जिसमें अपने नौकरी के डॉक्यूमेंट की बात कही। वहीं दूसरे ने उस बैग से दो हजार के कुछ नोट निकाल महिला को झांसे में लेते हुए बताया कि ये नोट असली है और पीड़ित महिला ठगों के झांसे में आ गई।

पीड़ित महिला ने अपना सुध-बुध कब खोया उसे पता नही चला और महिला को ठगों ने जो भी कहा वो बस करती चली गई ,पीड़ित महिला को ठगों ने 2 हजार के नोटों के बंडल को कपड़े में लपेट उसे थमा दिया और वहां से चलते बने। पीड़ित महिला के होश तब उड़ गए जब उसने ठगों द्वारा दिये कपड़े में लपेटे रुपयो को बंडल को खोला, कपड़े में लपेट बंडल कागज के टुकड़ों के बंडल थे.

पीड़ित महिला को समझ में तब आ चुका था कि वो ठगी का शिकार हुई हैं। आनन फानन में पीड़ित महिला ने परिवार के सदस्यों को ठगी होने की जानकारी दी जिसके बाद ये इलाके में चर्चा का विषय बन गया। वहीं पीड़ित के परिजन ने कदमकुआं थाने ने ठगी की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article