औरंगाबाद : 24 बाल बंदी वापस लौटे, बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से भागे थे 33 बाल बंदी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से भागे हुए 33 बाल बंदियों में 24 बाल बंदी वापस आ गए हैं। जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लेस ऑफ सेफ्टी से भागकर गए बंदियों में से 24 वापस आ चुके हैं और 9 बंदियों की तलाश है। जिसके लिए बाल बंदियों से संबंधित जिलों की पुलिस से स्थानीय पुलिस संपर्क में है और एक-दो दिन के अंदर में सभी को वापस लेकर आया जाएंगे। गौरतलब है कि समय पर खाना नहीं मिलने को लेकर बाल बंदियों ने दुर्गा पूजा के विजयादशमी को जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था और उसी रात मौका देख कर भाग निकले थे।जिसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था और डीएम को इसके लिए सहायक बाल संरक्षण पदाधिकारी को कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया था।

Share This Article