व्यापारी के पॉकेट में ब्लेड मार 1 लाख रुपए ले उड़ा ऑटो ड्राइवर

Patna Desk

बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की एक व्यक्ति पहुंचा था पटना जो आलू लेने के लिए आरा जा रहा था उसी दरमियान ऑटो का सहारा लिया पहले से ही ऑटो पर दो लोग बैठे हुए थे.ऑटो ड्राइवर इन्हें घूरता रहा उसके बाद पॉकेट में ब्लेड मारकर 1लाख बदमाशों ने उड़ा लिया.

वही पीड़ित का कहना है कि औरंगाबाद से हम आए थे आलू लेने जा रहे थे उसी दरमियान में ऑटो पर बैठा ऑटो वाला घूमता रहा और पॉकेट में ब्लेड मार दिया पता चला एक लाख रुपए गायब हो गया मैं बिजनेसमैन हूं आलू खरीदने जा रहा था या पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है वहीं कोतवाली थाने ने मामले को दर्ज करते हुए जांच का आदेश दिया.

Share This Article