सरकार के खिलाफ फिर गोलबंद हुए आयुष चिकित्सक, आयुष डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, बहाली मे देरी से है आक्रोश, 14 अक्टूबर को पटना में करेगें प्रदर्शन और घेराव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। डॉक्टरों की बहाली में राज्य सरकार के वादा खिलाफी करने और टाल मटोल के रवैया अपनाने से आक्रोशित आयुष डॉक्टरों ने आन्दोलन शुरु कर दिया है। मोतिहारी नगर के गांधी चौक से डॉक्टरों ने कैंडिल मार्च निकाला जो करीब एक किलोमीटर तक प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक चरखा पार्क पहूंचा। मार्च में सैकडों की संख्या में महिला और पुरुष आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया।

इनका कहना है कि सरकार 22 सालों से डॉक्टर की बहाली निकालने का काम नहीं किया है। 22 सालों के बाद सरकार ने आयुष डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया को शुरु तो किया लेकिन परीक्षा और जांच होने के बाद पिछले आठ महीने से रिजल्ट नहीं निकल सका है। जिस कारण आयुष डॉक्टर कोई दूसरी नौकरी नहीं कर पा रहे है।

कैंडिल मार्च निकलने पर आयुष चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. मो. अख्तर ने कहा कि सरकार के ढुमुल रवैया से डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है। डॉक्टरों ने सरकार के इस रवैया के कारण पिछले कई दिनों से चरणबद्ध आन्दोलन चला रहे है। महिला डॉक्टर सरिता कुमारी का कहना है कि सरकार ने बहाली की प्रक्रिया तो शुरु कर चुप्पी साध लिया है। जिससे आक्रोश है। आयुष डॉक्टर 14 अक्टूबर को पटना में सरकार का घेराव कर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए बाध्य करेंगें।

वहीं आयुष डॉक्टर संघ के प्रदेश नेता खालिद अनवर ने कहा कि 22 वर्षों तक सरकार ने बहाली नहीं किया। काफी प्रयास के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरु हुई कॉन्सेलिंग के बाद रिजल्ट निकालने में सरकार को आठ महिने लग गये है। सरकार रिजल्ट निकालने में आनाकानी कर रही है,जिससे आयुष डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद,युनानी और अन्य प्रद्धति डॉक्टर सरकार के ढुलमुल नीति से परेशान और आक्रोशित है।

Share This Article