गोपालगंज-मोकामा उपचुनाव में वोट डालने से पहले जान लें निर्वाचन आयोग का निर्देश, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा की दो सीटों, गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहा है। कल यानि गुरुवार को दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 3 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक मतदान होना है।

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन को ले जाना वर्जित है। वहां मतदान देने के बाद तुरंत लोगों को घर वापस पहुंचने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिले में धारा 144 लगाई गई है। जिसकी वजह से कहीं पर भी भीड़ लगाना या मजमा लगाना वर्जित है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस बार गोपालगंज उपचुनाव को लेकर कुल 9 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियों को लगाया गया है। डीएम ने कहा कि जिले में कुल 3 लाख 31हजार 429 वोटर कल मतदान करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68हजार 225 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 63 हजार 230 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे। डीएम ने कहा कि जिले में कुल 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी मतदान केंद्र पर सीसीटीवी नहीं लगाया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। डीएम ने साफ कहा की भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है की किस-किस डॉक्यूमेंट के आधार पर मतदान किया जा सकता है। उसमे राज्य सरकार या भारत सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र, बैंक के पासबुक, मनरेगा कार्ड सहित कुल 10 पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप के साथ मतदान केंद्र की जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है।

Share This Article