राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ पटना के केंद्रीय कारा बेऊर जेल से तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ युवक जेल के अंदर हाईटेक कैमरे से फोटो क्लिक कर रहे हैं और जेल प्रबंधकों की मिली भगत के साथ गांजे का व्यापार भी कर रहे हैं। आपको बता दे यह तस्वीर बेऊर जेल के वार्ड नंबर 5/18 का है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि उजला टीशर्ट पहने हुए जिसका नाम अभिषेक है जो की हाजीपुर जंदाहा का रहने वाला है। कई बड़े सोना लूट कांड में अभियुक्त रहा है।
बीते कुछ दिन पहले इसे केंद्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया था मगर जेल प्रशासन को ऊंची रकम देने के बाद वापस इसे पटना के केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ दिन पहले ही बेऊर जेल के सुपरिंटेंडेंट विधु कुमार सुर्खियों में बने हुए है। जिन पर आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें सुपरीटेंडेंट के पास आए से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। जेल सुपरिंटेंडेंट के पास आर्थिक अपराध इकाई की शाखा ने जब रेड मारा तब कई दस्तावेज हैरान कर देने वाले थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारा बेऊर जहां पर आसानी से 4G मोबाइल और 2G मोबाइल अपराधियों तक पहुंच जाता है कई बार रेड हुई इसके बाद भी अब तक अंकुश लगा पाना जेल प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ है। ऐसे में माना जा सकता है कि कहीं ना कहीं जेल प्रशासन की मिली भगत से ये गोरख धंधा फल फूल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा इस मामले में वरीय अधिकारी क्या कदम उठाते है।