NEWS PR DESK- भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के भागलपुर टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया जिले के गुड़हट्ठा चौक, बाइपास कुशवाहा चौक,जिछो।
औधोगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में तमाम दुकानदारों को प्लास्टिक बैग की जगह इको फ्रेंडली थैलों का उपयोग करने का संकल्प दिलाया साथ ही हजारों इको फ्रेंडली थैलों का वितरण भी किया और आम जनों से अपील किया कि पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें।
इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विभूति सिंह के साथ साथ,खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार भारती, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडल,आर टी आई प्रकोष्ठ जिला सचिव राजीव कुमार यादव,आर टी आई प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव प्रवीण कुमार व योगेश कुमार वर्मा,रमण जी आदि मौजूद रहे।