अम्मापाली हॉल्ट ओवरब्रिज से चोरी हुआ लोहा बरामद, गांव का कथित नेता मुन्ना सिंह गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर ज़िले के पीरपैंती क्षेत्र में अम्मापाली हॉल्ट ओवरब्रिज से चोरी गए लोहे का छह जाल RPF ने मुन्ना सिंह उर्फ सुजीत कुमार सिंह के घर से सही-सलामत बरामद किया है। खुद को “कथित नेता”

बताने वाले मुन्ना सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मुन्ना सिंह पहले भी पीरपैंती थाना कांड संख्या 103/2005 में ट्रक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है हाल ही में वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का दावा कर रहा था, लेकिन अब खुद चोरी के मामले में पकड़ा गया है।


यह कार्रवाई RPF IG–DIG कोलकाता के निर्देश पर हुई। जांच में कहलगांव RPF इंस्पेक्टर की भूमिका पर सवाल उठे हैं, क्योंकि पांच दिन पहले मुन्ना सिंह के साथ उनका फोटो वायरल हुआ था। आरोप है कि केस को दबाने की रात में भरपूर कोशिश की गई, लेकिन IG–DIG कोलकाता खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुन्ना सिंह की क्षेत्र में पहले से ही एक “दागी” के रूप में पहचान रही है।

Share This Article