भागलपुर में जदयू सांसद और विधायक आमने-सामने, गंभीर आरोपों से बढ़ा सियासी तनाव

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर में जदयू के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। जदयू सांसद अजय मंडल और गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के बीच चल रही तनातनी अब खुली जंग का रूप ले चुकी है। कुछ दिन पहले विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल और जदयू की प्रदेश महासचिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद सांसद अजय मंडल ने घोंघा थाना में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।लेकिन विवाद थमने के बजाय और बढ़ गया है। आज गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता कर फिर से अजय मंडल पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप जड़ दिए। उन्होंने दावा किया कि अजय मंडल एचआईवी पॉजिटिव हैं और उन्हें संसद जाने से रोका जाना चाहिए।

यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद का पुराने अपराधों से जुड़ाव रहा है और उन्होंने कई हत्याएं खुद अंजाम दी हैं।इस बयानबाज़ी से जदयू के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है और पार्टी के भीतर गुटबाज़ी के संकेत और स्पष्ट हो रहे हैं.

Share This Article