भागलपुर : लंबे समय से फरार बम विस्फोट आरोपित तनवीर आलम हुआ चार साल बाद नागपुर से गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क । भागलपुर, लंबे समय से फरार अभियुक्त आसनंदपुर निवासी मोहम्मद तनवीर आलम को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली थाना में 2017 में ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया था, यह फरार चल रहा था ,यह जानकारी भागलपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी।

फेसबुक से गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर पुलिस को किया था चैलेंज : लइस संबंध में एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा फेसबुक के माध्यम से गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर पुलिस को चैलेंज किया था जिस कारण पुलिस ने उसके चैलेंज को स्वीकार करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम को गठित करते हुए नागपुर पुलिस से संपर्क कर अभियुक्त को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया गया वही अभियुक्त कई कांडों में भी इसकी संलिप्तता पाई गई है!

निताशा गुड़िया ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा : वहीं दूसरी ओर एसएसपी निताशा गुड़िया ने आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बताया कि चुनाव को भय मुक्त और अच्छे वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें सभी पंचायतों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है जहां पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे वही एसपी ने बताया कि बॉर्डर इलाके में चुनाव के पहले सील कर दिया जाएगा और निगरानी रखी जाएगी

भागलपुर से संवाददाता
श्यामानंद सिंह

Share This Article