NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस ने मौलाना चक मुजाहिदपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी एयाज उर्फ़ नारा मियां को गिरफ्तार किया है। नारा मियां भागलपुर के 5 मोस्ट वांटेड में से एक है। नारा मियां पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,आर्म्स एक्ट के अलावे कई दर्जनों केस दर्ज है।
भागलपुर की एसएसपी निताशा गुड़िया ने जानकारी देते हुए कहा कि भागलपुर का मोस्ट वांटेड नारा मियां लखीसराय से पकड़ा गया। 5 नवंबर 2020 को सुशांत कुमार शिवम की लूट के दौरान हत्या की गई थी। जिसके आरोपी तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भोलू उर्फ मोहम्मद अली शेर और मोहम्मद लाल उर्फ असीम को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन्होंने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तारी हुई।
इसके साथ ही एसएसपी निताशा गुड़िया ने और भी कई उद्भेदन के बारे में जानकारी दी और कहा कि कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शुभम आर्य एवं लॉयन ऑर्डर उपाध्यक्ष गौरव कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अखबार नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बबरगंज ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं डीआईओ प्रभारी कौशल कुमार एवं जिला बल के सी चंदन कुमार ,रवि कुमार को शामिल किया गया और उक्त टीम द्वारा मोहम्मद एजाज उर्फ नारा मियां को लखीसराय से गिरफ्तार किया गया। वहीं भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि नारा मियां भागलपुर के 5 मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है इसका अपराधिक इतिहास बहुत पुराना रहा है, इसके ऊपर कई केस भी दर्ज हैं।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता