भागलपुर बनेगा सिल्क इंडस्ट्री हब, चिराग पासवान ने उठाई मांग, बुनकरों में खुशी की लहर

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भागलपुर को सिल्क इंडस्ट्री हब घोषित करने की मांग की है। इस ऐलान के बाद भागलपुर के बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई है।


खासतौर पर युवा बुनकरों को चिराग पासवान से बड़ी उम्मीदें हैं उनका कहना है कि अब तक भागलपुरी सिल्क को जो वैश्विक पहचान मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई।

लेकिन अगर यह मांग ज़मीनी स्तर पर उतरती है, तो इससे न केवल सिल्क का कारोबार बढ़ेगा, बल्कि बुनकरों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा युवा बुनकरों का मानना है कि यह फैसला अगर अमल में लाया गया तो भागलपुरी सिल्क एक बार फिर अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर सकेगा।

Share This Article