NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हबीबपुर के सालेपुर गांव में कुछ दिन पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई। जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है। पुलिस ने लगभग 70 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इसके अलावा 140 बोतल शराब और मिला।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान शराब माफिया गाड़ी से शराब उतार रहे थे। पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस गाड़ी का पीछा करने लगी। भागलपुर बाईपास में गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी चेक करने के दौरान गाड़ी से 70 बोतल विदेशी शराब एवं गाड़ी बरामद किया।
पुलिस ने सालेपुर गांव में चेक करने के दौरान 140 बोतल विदेशी शराब बरामद किया कुल मिलाकर 210 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है। वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शराब माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। मगर शराब माफिया अपने मंसूबे में हमेशा कामयाब होते नजर आ रहे। मगर आश्चर्य की बात तो यह है की शराब तो जप्त किया जाता है। वहीं हबीबपुर पुलिस बड़ी तत्परता के साथ जांच में जुट गई है।
शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता