NEWSPR डेस्क। भागलपुर : एक तरफ राज्य सरकार के द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शराब का सेवन नहीं करने को लेकर शपथ दिलाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सबौर स्टेशन पर ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन से शराब की तस्करी करते एक युवक को 20 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा और उसे रेल पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीण कैमरे पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर सबौर स्टेशन पर ट्रेन के द्वारा शराब की तस्करी की जाती है। लेकिन रेल पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से शराब तस्करों का बोलबाला रहता है। वहीं आज भी ग्रामीणों के द्वारा शराब तस्कर को पकड़े जाने के बाद घंटों रेल पुलिस को फोन करने के बावजूद भी फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शराब तस्कर को ले जाकर सबौर रेल पुलिस के हवाले कर दिया।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…