भागलपुर में 11 नवंबर को मतदान, जिला प्रशासन और पूजा समितियाँ मिलकर बढ़ा रहीं मतदान जागरूकता

Jyoti Sinha

भागलपुर में आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार रैलियाँ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस बार काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा में भी मतदान जागरूकता का अनोखा संदेश देखने को मिला।

परवत्ती पूजा समिति की ओर से पहले मतदान, फिर जलपान जैसे स्लोगन वाले बैनर विसर्जन मार्ग में नजर आए। समिति के कार्यकर्ता हाथों में मतदान प्रेरक पोस्टर लेकर चल रहे थे। प्रशासन का भी मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता बढ़ाना बेहद प्रभावी कदम है।गौरतलब है कि भागलपुर की काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा की चर्चा पूरे बिहार में होती है और इस बार इसका उपयोग लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए जनजागरूकता फैलाने में किया गया.

Share This Article