पटना और उत्तर प्रदेश के बीच फैली एक सनसनीखेज घटना ने सोशल मीडिया से लेकर पुलिस प्रशासन तक को हिला कर रख दिया है। भोजपुरी यूट्यूबर मनी मेराज, जो अपने वीडियो में अश्लील कंटेंट डालकर लोकप्रियता बटोरने के लिए जाने जाते हैं, को यूपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, मनी मेराज पटना के बेऊर इलाके में अपने एक दोस्त से मिलने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गर्दनीबाग थाने ले गई।गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज को सीधे जज के आवास पर ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। उनके वकील शिवनंद भारती भी इस दौरान पहुंचे, लेकिन आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण रात में रिमांड की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। वकील ने इसे कानूनन गलत बताया और कहा कि यह मामला रेप का नहीं, बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप का है।
उनके अनुसार, यह मनी मेराज को बदनाम करने की साजिश है।फिलहाल मनी मेराज यूपी पुलिस की हिरासत में हैं और उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। पुलिस टीम रविवार सुबह 10:30 बजे पटना सिविल कोर्ट में दोबारा ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करेगी।मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शिकायत करने वाली महिला को-एक्टर ने आरोप लगाया है कि 14 अप्रैल 2022 को मनी मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता, जो भागलपुर की रहने वाली और खुद भी यूट्यूबर हैं, ने दावा किया कि मनी मेराज ने तीन वर्षों तक मानसिक, धार्मिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण किया।