BIG BREAKING- अरुण कुमार हुए नाराज छोड़ा चिराग का साथ, कहा हम माला जपने वाले साधु नहीं, लेंगे बड़ा फैसला..

Patna Desk

NEWSPR DESK- patna– बिहार के राजनीति में लगातार एक के बाद एक भूचाल आ रही है इस बार चिराग पासवान को तगड़ा झटका लगा है पार्टी में लंबे समय से चिराग का साथ देने वाले अरुण कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

 

अरुण कुमार ने कहा कि जनता तो सब कुछ देख रही है कैसे मेरे साथ धोखा दिया गया हमने हर समय उनका साथ दिया चिराग जी के कहने पर अपनी पार्टी को भी मर्ज कर डाला लेकिन क्या मिला धोखे के सिवा कुछ नहीं लोग हमसे मिल रहे हैं आ रहे हैं चुनाव लड़ने की बात भी कह रहे हैं।

वही अरुण कुमार ने बात करते हुए कहा कि जल्द ही बड़ा फैसला लूंगा 2018 में पूर्व सांसद अरुण कुमार अलग हो गए थे इसके बाद उन्होंने भारतीय सब लोग पार्टी बनाई नीतीश कुमार और उनकी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अरुण कुमार हमेशा आवाज उठाते आए हैं।

Share This Article