Big Breaking – झारखण्ड के नए सीएम बने चंपाई सोरेन, ली शपथ।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज 12 बजकर 20 मीनट पर उन्हें शपथ दिलाई।
जानकारी हो कि अब तक 23 साल मे 11बार सीएम बदले गए है इनमें अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन 3-3 बार सीएम रह चुके है। 5 सालों तक अपना कार्यकाल पूरा करने वाले सीएम रघुवर दास एक मात्र सीएम रहे। चंपाई सरकार मे दो डिप्टी सीएम हो सकते है। सरकार को 10 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा।
दो मंत्रियों ने कांग्रेस के आलमगीर आलम और RJD के सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली है।आलमगीर आलम और बसंत सोरेन डिप्टी सीएम होंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में सीएम और तीन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।