BIG BREAKING- पुलिस वाले ही उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर एक तरफ जहां यातायात को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अपने पदाधिकारी को नए-नए सबक देते दिख रहे हैं।

 

वही दूसरी ओर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते भागलपुर के ही पुलिसकर्मी दिख रहे हैं भागलपुर शहर के बीचो-बीच भावना होटल के समीप जाएम तब लग गया जब पुलिसकर्मी ही अपने चार चक्का वाहन से मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे थे इसी दर में एक ही स्कूटी पर सवार मां बेटे बैठे हुए थे।

 

जिसे ठोकर मार दी, हालांकि स्कूटी वाले युवक किसी तरह संभल गए लेकिन घंटों हाई वोल्टेज जमा चलता रहा, स्कूटी चालक तेजी से नीचे उतरे और किसी तरह अपनी जान बचाई साथी उसकी मां भी उसे स्कूटी पर थी उन्होंने कैमरे के सामने कहा कि पुलिस वहां जा रही थी और उसके जो चालक थे ।

 

वह मोबाइल पर बात कर रहे थे हम पीछे से होरन बजा रहे थे लेकिन वह मोबाइल पर बात करने में मजबूर थे जब उनसे यह बातें कही गई तो वह बोले सर का कॉल आएगा तो मैं बात करूंगा ही अब सवाल यह उठता है कि यातायात के नियमों में क्या ऐसी बातें पुलिस के लिए नहीं है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें अब देखने वाली बात यह होगी कि उस पुलिसकर्मी पर पुलिस विभाग क्या संज्ञान लेती है।

Share This Article