NEWSPR DESK– नालंदा जिले में तू डाल डाल मैं पात पात के नक्शे कदम पर लोग चलने का काम कर रहे हैं प्रशासन के द्वारा किए जा रहे दावों को भी प्रशासन झूठ लाने से बाज नहीं आ रहे हैं,तभी तो लॉकडाउन के दौरान लगातार नालंदा जिले में अब तक कई प्रखंडों में बार बालाओं का नाच करवाया जा चुका है और लॉक डाउन के दौरान हुई नाच में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ताजा मामला नूरसराय के बराड़ा पंचायत की है जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बार बालाओं का डांस इधर नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के बराड़ा गांव से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया।
जिसमें शादी समारोह के दौरान सरकारी सामुदायिक भवन में ही बार बालाओं की अश्लील ठुमके लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि शादी समारोह के दौरान बीती रात गांव में बारात आई थी। जहां बार बालाओं की इंतजाम किया गया था और देर रात तक जमकर बार बालाओं के ठुमके लगाया गया।
हालांकि इस कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय चौकीदार को भी भनक तक नहीं लगी। अगर भनक भी लगी होगी तो स्थानीय थाना को जानकारी नहीं दी। इधर मामले की जानकारी होने पर नूरसराय थानाध्यक्ष इस मामले को जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा….