BIG BREAKING- विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन CPI के सभी विधायकों ने बढ़ते अपराध पर किया घेराव

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- बिहार विधानसभा का आज पहला दिन मानसून सत्र का आज पहला दिन और जिस तरीके से CPI के तमाम विधायक सड़क पर उतर गया बिहार में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर महिला विधायक से लेकर पुरुष विधायक तक भी विधानसभा का घेराव करने लगे।

 

 

वही माले विधायक ने कहा कि बिहार में जिस तरह से हत्याओं का दौर लूट का सिलसिला जारी है कई घरों का चिराग बुझ चुका है और सीएम नीतीश कुमार खामोश क्यों है वही मुकेश साहनी के पिता के हत्या पर भी जमकर बवाल हुआ।

 

 

आपको बता दे की मुकेश साहनी के पिता के हत्यारे को लेकर और सही जांच को लेकर भी CPI के तमाम विधायक सड़क से लेकर विधानसभा का घेराव किया।

 

 

आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को करें दिशा निर्देश दिए हैं वही मुकेश साहनी के पिता के हत्यारे को धर दबोचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और सीएम नीतीश कुमार खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं किस मकसद से हत्या हुई है सभी खुलासे भी किए गए।

Share This Article