बिग ब्रेकिंग: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों में छापेमारी

Patna Desk

पटना, नालंदा और कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे क्लेम घोटाले के सिलसिले में पांच ठिकानों पर छापेमारी की है।

सूत्रों के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए किए गए इस घोटाले में कई अहम सुराग मिले हैं। ED ने रेलवे न्यायिक अधिकारी आर.के. मित्तल और उनके वकील बी.एन. सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति उदय ललित की पीठ के निर्देश पर सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था।छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य ED के हाथ लगे हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े और भी नामों का खुलासा हो सकता है।

इस कार्रवाई से रेलवे विभाग और संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। ED जल्द ही मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।

Share This Article