BIG-BREAKING कामख्या लोक मान्य तिलक ट्रेन दो भागों में बटा, यात्रियों में दहशत का माहौल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना दानापुर रेल मंडल के सदिशोपुर रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर कामख्या से लोक मान्य तिलक जा रही ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची, चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी और इंजन सात बोगी को लेकर आगे निकल गयी, गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

दरसअल बिहटा और नेउरा के बीच कामख्या से लोक मान्य तिलक के लिए जा रही ट्रेन नंबर, 02520 सुविधा स्पेशल दो भागों में अलग अलग हो गयी पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में अचानक जोर से आवाज होने पर यात्री सकते में आ गए.

वही यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया अचानक जोरदार आवाज सुन ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे बड़ा हादसा टल गया लेकिन ट्रेन की आधी बोगी लगभग एक किलोमीटर पीछे छूट गयी.

आसपास के ग्रामीण भी आवाज सुनकर रेलवे पटरी की ओर दौड़े, रेलवे की लापरवाही है जो बिना मेन्टेन्स के ट्रेन चला रही है.जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, यात्रियों का कहना है कि एक तो ट्रेन पहले हीं चार घंटे विलंब से चली थी और बीच मे बोगी का दो हिस्सों में बंटने से उनके अंदर डर हो गया ये पूरी तरह से

Share This Article